Breaking:सूत्र, एम्स नर्सिंग ऑफिसर का भाई गंगा मे डूबा
By
Posted on
एम्स मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर का भाई नदी मे डूबा, तलाश जारी, सूत्रों के हवाले से ख़बर, रविवार की दोपहर सहारनपुर निवासी
बताया जा रहा है डूबने वाले युवक की बहिन एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है,प्रतीक शर्मा
लखनॉर सहारनपुर उत्तरप्रदेश पशुलोक बैराज स्थित आस्था पथ पर घूमने आया था. यंहा स्नान करने के दौरान वह डूब गया। जिसकी SDRF तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि डूबने वाला युवक एम्स मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर का भाई है। बहरहाल सर्चिंग जारी है।