देहरादून। उत्तराखंड की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली भाषा में सभी को अभिनंदन करके किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभिनदंन से देहरादून की तमाम पहाड़ी जनता खासी उत्साहित दिखाई दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ पानी अर पहाड़ की जवानी पहाड़ का काम आली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं आपके स्नेह आपका आशीर्वाद यह आशीर्वाद का प्रसाद पाकर सभी अभिभूत हैं उनके अनुसार उत्तराखंड पूरे देश की आस्था ही नहीं बल्कि कर्म और कठोरता की भूमि है इसलिए इस क्षेत्र का विकास यहां को भव्य स्वरूप देना आप डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसी भावना से बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए सरकार ने एक लाख करोड़ से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की है यहां की सरकार इसको तेजी से उतार रही है इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18000 करोड रुपए से अधिक की लोकार्पण और शिलान्यास किए गए हैं इनमें कनेक्टिविटी हो स्वास्थ्य हो संस्कृति हो तीर्थाटन हो बिजली हो बच्चों के लिए विशेष तौर पर बनाएं चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट घर सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट में शामिल है बीते वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार यह दिन आया है यह परिवर्तन है इस दशक को मैंने केदार पूरी की धरती से कहा था आज देहरादून से दोहरा रहा आ रहा हूं यह परियोजना है इस दशक को उत्तराखंड के दशक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Lucky cola
November 18, 2024 at 5:55 AM
Challenge the world and rise to gaming greatness! Lucky Cola