उत्तराखंड

Breaking:दिल्ली कैबेनेट मिनिस्टर उत्तराखंड दौरे पर,,चुनावी विगुल,,,




ब्यूरो। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 30 व 31 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर होंगे। इस दौरान जहां वह आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे तो दूसरी ओर आखिरी 45 दिनों की रणनीति पर भी मंथन करेंगे।

मंगलवार को आप प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि राय यहां पार्टी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बूथ से लेकर रैलियों समेत आगामी रणनीतियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आखिरी 45 दिन की रणनीति को लेकर आप पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
राय की समीक्षा बैठक में कर्नल कोठियाल, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रवीण देशमुख और आप के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष समेत चुनाव कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आप पार्टी से लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। अब चंडीगढ़ में निकाय चुनावों में ऐतिहासिक नतीजों के बाद यह अभियान तेजी से चलेगा।

उन्होंने बताया कि राय उत्तराखंड पहुंच कर बूथों की समीक्षा, आने वाले चुनाव में स्टार कैंपेनिंग, माइक्रो मैनेजमेंट समेत सभी जरूरी तैयारी की समीक्षा और प्लानिंग करेंगे। कुमाऊं, गढ़वाल और तराई के लिए आप ने अलग रणनीति तैयार की है। इसके साथ ही हर सीट को लेकर अलग से प्लानिंग समेत रोडमैप तैयार किया गया है, जिस पर समीक्षा की जाएगी।

1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 20, 2024 at 5:16 AM

    Compete, conquer, and collect – Start your journey! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top