उत्तराखंड

फर्जी एड्रेस देकर सरकार को लगाया 24 करोड़ का चूना, तीन पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। जीएसटी चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके तहत जीएसटी से बचने के लिए फर्म के नाम पर कागज़ात में फर्जी एड्रेस देकर विभाग को गुमराह करने वाले तीन आरोपियों का फर्दाफाश किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त देव ज्योति वर्मन ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा करवाया है। एसपी सिटी सरिता डोभाल द्वारा बताया गया की कूट रचित तरीके से जीएसटी चोरी का मामला सामने आया। जिसमें आरोपियों द्वारा फर्म के नाम पर जीएसटी के कागज़ात में फर्जी एड्रेस दिया गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने संजय ठाकुर शाहरुख मोहमद और सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक

Most Popular

To Top