उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए  उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी संग की बैठक, हुई ये बात

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के साथ बैठक कर ऋषिकेश में पार्किंग निर्माण पर प्रगति समेत अन्य विषयों की जानकारी हासिल की।

बैठक के दौरान अग्रवाल ने नगर निगम में बनने वाली पार्किंग के संदर्भ में निर्देशित किया। कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। नगर निगम में पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। कहा कि अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे प्रदेश सरकार का राजस्व बढ़ सके। कहा कि 15 दिन में आवासीय और 30 दिन में व्यावसायिक नक्शे को हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू की भूमि अधिग्रहण मामलें पर संगतों में रोष

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पुराने फ्लैट्स जिनकी बिक्री किसी कारणवश नहीं हो पाई है। उनकी बिक्री के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए। नगर में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने देहरादून के पलटन बाजार को शिफ्ट करने की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया नववर्ष

Most Popular

To Top