दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (सीबीएसई ) ने शुक्रवार दोरपहर को 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं। वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए, जिनमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा। ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा। सीनियर सेकेंड्री की तरह ही सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में भी त्रिवेंद्रम रीजन के स्टूडेंट्स सबसे आगे रहे। इनका पास प्रतिशत 99.68 फीसदी रहा।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं। इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.।
बताया जा रहा है कि बेंगलूरू रीजन के स्टूडेंट्स 99.22 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर और चेन्नई रीजन के स्टूडेंट्स 98.97 फीसदी पास प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालांक, दिल्ली ईस्ट (86.96 फीसदी) और दिल्ली वेस्ट (85.94 फीसदी) क्रमश: 14वें और 15वें स्थान पर रहे।
stampa i dizajn kalendara
November 14, 2024 at 8:58 PM
you’re really a good webmaster. The site loading speed is amazing. It seems that you are doing any unique trick. Furthermore, The contents are masterpiece. you have done a magnificent job on this topic!