ICSE ने कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। अब सीबीएसई स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में बैंठे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट जारी होने वाला है। सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर, उमंग एप और results.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने बीते शनिवार को कहा था कि सीबीएसई के नतीजे समय पर आएंगे। मंत्री ने कहा, “सीबीएसई परिणाम में कोई देरी नहीं है। सीबीएसई परीक्षाएं 15 जून तक चल रही थीं। उसके बाद, जांच में 45 दिन लगते हैं।
सीबीएसई रिजल्ट 2022 को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा सामने आ सकती है। फिलहाल रिजल्ट की डेट और समय को लेकर कोई भी पुष्टि सीबीएसई ने नहीं की है।