उत्तराखंड

मौसम के बदले मिजाज ने दिलाई गर्मी से निजात, लुढ़का पारा, आज भी बारिश-ओलावृष्टि के आसार


उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। बीते रोज बुधवार को मौसम ने करवट बदली। आज बृहस्पतिवार को भी समूचे प्रदेश में मौसम बिगड़ा हुआ है। जिससे एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। यहीं नहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई जिससे एक बार फिर उत्तराखंड में बदरीनाथ- केदारनाथ -गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों की पहाड़ियां चांदी सी चमकने लगी हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में रातभर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई: अनिता ममगाईं

 

मौसम में परिवर्तन होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गंगोत्री धाम की पहाड़ियों और गौमुख के आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। यमुना घाटी में भी हल्की बारिश हुई। वहीं, देर शाम मसूरी और देहरादून में भी हल्की बारिश हुई। जिससे दून में पारा 24 घंटे के भीतर चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल:एसजीआरआरयू क्रिकेट में स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान है। प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ों में भारी वर्षा-बर्फबारी की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  जीत:SGRRU खेलोत्सव का चौथा दिन, योगिक साइंस की क्रिकेट टीम ने खिताबी जीता

Most Popular

To Top