देहरादूनः चारधाम यात्रा कल यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। जिसके लिए आज यानी सोमवार बाबा केदार की चल विग्रह डोली शीत कालीन प्रवास स्थल से रवाना हो गई। तो वहीं गंगा मंदिर से गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान जयकारों से आसमान गूंज उठा। भक्तिमय वातावरण में माता और बाबा केदार की डोली अपने -अपने धाम की ओर चल पड़ी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से भगवान केदारबाबा की पंचमुखी डोली ने सुबह 9.35 बजे केदारनाथ धाम हेतु रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी व स्थानीय वाद्य यंत्रों व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ केदारपुरी धाम के लिए रवाना हो गई। डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।
बताया जा रहा है कि मुखवा में सोमवार सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हुई। जिसके बाद मुखवा, बगोरी, धराली, हर्षिल के ग्रामीणों के साथ यात्री भी जुटने शुरू हुए। दोपहर तक मुखवा गांव में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा की भोग मूर्ति का श्रृंगार किया गया। दोपहर ठीक 12 बजे अमृत बेला पर गंगा की डोली मंदिर से बाहर लाई गई। 12.25 बजे जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के आर्मी बैंड तथा ढ़ोल-रणसिंगों की अगुआई में गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई।



