उत्तराखंड

Chardham Yatra: इस बार घोड़ा-खच्चर की होगी चांदी, डंडी-कंडी वालों की भी मौज, बढ़ा किराया

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। यमुनोत्री धाम के लिए घोड़े-खच्चरों से जाने वाले यात्रियों की जेब पर इस बार ज्यादा बोझ पड़ेगा। घोड़ा-खच्चर संचालकों के साथ ही डंडी-कंडी वालों की भी इस बार यात्रा में चांदी होनी वाली है। जिला पंचायत ने यात्रा का किराया बढ़ा दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि घोड़ा-खच्चर संचालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

तीर्थयात्रियों को घोड़े-खच्चर का किराया 2500 रुपये देना होगा जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 1100 रुपये अधिक है। जबकि डंडी-कंडी के लिए 8000 रुपये किराया देना होगा जबकि इसका किराया पहले 6400 था। प्रीपेड काउंटर से ही दोनों की बुकिंग की व्यवस्था होगी।

 

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों से जाने के लिए इस बार तीर्थयात्रियों को जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जाने व वापस आने के लिए 2500 रुपये देने होंगे। पिछले वर्ष यह किराया 1400 रुपये था। इसके साथ ही इस वर्ष तीर्थयात्री घोड़े खच्चरों की बुकिंग प्रीपेड काउंटर व्यवस्था के तहत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

जिला पंचायत प्रीपेड काउंटर जानकीचट्टी में बनाएगा।तीर्थयात्री बुकिंग के दौरान ही यहां किराया जमा करेंगे और घोड़े खच्चर संचालक को उसका किराया तीर्थयात्री को वापस जानकी चट्टी लाने के बाद काउंटर से प्राप्त होगा। साथ ही डंडी-कंडी के लिए 8000 रुपये किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

 

घोड़े-खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है। पैदल मार्ग पर गंदगी न हो इसके लिए जिला पंचायत ने रास्ते से घोड़े की लीद उठाने के लिए निविदा भी जारी कर दी है। घोड़ा पड़ाव इस बार फूलचट्टी में बनाया गया है।

 

 

Most Popular

To Top