उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया नमन




Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।

बुधवार को उन्होंने अपने शासकीय आवास पर अंबेडकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सीएम धामी ने अपनी सोशल मिया पोस्ट पर लिखा कि सामाजिक उत्थान हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारतीय संविधान के शिल्पी “भारत रत्न” डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि आज बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने ने दलित जाति के लिए काफी काम किया। वह समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे। इस नेता ने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को जागरूक किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया था। भीमराव अंबेडकर की मृत्यु 06 दिसम्बर 1956 को हुई थी, इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

Most Popular

To Top