उत्तराखंड

चाइना के हैकर ने हैक की निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की फेसबुक आईडी




हरिद्वार। हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की फेसबुक आईडी को हैक कर किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। लेकिन हैकर्स के मंसूबों को नकामयाब कर हरिद्वार साइबर क्राइम की सतर्कता के चलते इस पर एक्शन लिया गया। वहीं हरिद्वार साइबर क्राइम टीम द्वारा किए गए कार्य पर कैलाशानंद गिरी ने उन्हें सम्मानि भी किया।

 

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने बताया कि 6 दिन पहले उनकी फेसबुक आईडी को हैक करके भारत में बंद कर दिया गया। लेकिन फेसबुक आईडी विदेश के कई देशों में चल रही थी। उसमें ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और फोटो को चेंज किया गया था। जिसके बाद शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल द्वारा फेसबुक आईडी को चालू किया गया।

 

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का कहना है कि हमारी फेसबुक पेज के माध्यम से लाखों श्रद्धालु हमसे जुड़े रहते हैं। फेसबुक का हैक होना बड़ी घटना थी क्योंकि इंटरनेशनल हैकर द्वारा इसे हैक किया गया था। वक्त रहते ही इसपर कार्रवाई की गई जिससे हैकर द्वारा इसका दुरुपयोग नहीं किया गया। जानकारी से पता चला है जिस हैकर द्वारा फेसबुक साइट को हैक किया गया था वह चाइना का है। चाइना के हैकर द्वारा बड़े संत की फेसबुक आईडी हैक करने के मामले के बाद हरिद्वार पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की फेसबुक आईडी को हैकर द्वारा हैक किया गया था इसकी सूचना मिलते ही हमारे द्वारा साइबर और एसओजी की एक टीम बनाई गई उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए फेसबुक आईडी को खोला गया। एसपी सिटी का कहना है कि सोशल मीडिया का प्रयोद करने वाले लोग अपने आप सतर्क रहें, जिससे हैकर उनकी सोशल साइट को हैक ना कर सकें।  इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है की फेसबुक आईडी को किसके द्वारा हैक किया गया। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

303 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top