उत्तराखंड

सीएम धामी ने बहराइच में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शनिवार को बहराइच  में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शहर में रोड शो निकाला। शाम पांच बजते ही शो को खत्म कर दिया गया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।

बहराइच लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ आनंद कुमार के समर्थन में शनिवार को शहर में रोड शो का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की अगुवाई में सिविल लाइन के गोनार्ड लान से रोड शो निकल गया। रोड शो शहर के पानी टंकी, अस्पताल चौराहा, डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंची। यहां शाम के 5 बज गए। चुनाव आचार संहिता को देखते हुए रोड शो को समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top