उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से स्वच्छता को लेकर बेहतरीन पहल की गई है। जिसके तहत आज प्रदेश भर में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून में श्रमदान कार्यक्रम के तहत आज स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।