उत्तराखंड

सीएम धामी ने कांवडियों के पैर धोकर किया स्वागत, बोले-‘हर शिवभक्त का देवभूमि में स्वागत है,,




हरिद्वार: उत्तराखंड केबुधवार को पंचक खत्‍म होने के बाद हरिद्वार में डाक कांवड़ का आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में गंगा घाट पर आए शिव भक्त कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया। इस दौरान सीएम म ने हरिद्वार पहुंचे यात्रियों का रुद्राक्ष की माला पहनाकर और गंगा जल भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस बार कांवड़ मेला एक नई शुरुआत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद यह मेला आयोजित हो रहा है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आये शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश देखा जा सकता है। उन्होंने यात्रा के इंतजाम के लिये जिला प्रशासन के अलावा सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के वास्ते पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। अभी तक 27 लाख से अधिक पंजीकृत श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं। उन्होंने कहा आज 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री देवभूमि उत्तराखंड में हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए उच्च स्तर पर एक व्हाट्सऐप समूह भी बनाया गया है, इस समूह के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है।

2 Comments

2 Comments

  1. amerikaanse achternamen

    November 15, 2024 at 2:24 AM

    I really appreciate your piece of work, Great post.

  2. hiking in uruguay

    November 15, 2024 at 10:34 PM

    It?¦s really a nice and useful piece of info. I?¦m glad that you just shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top