उत्तराखंड

बेलायत में CM पुष्कर!! प्रवासियों से कहा, ‘साल में एक बार जरूर उत्तराखंड आएं’: देवभूमि के मुख्यमंत्री के स्वागत में लन्दन के NRUK ने अपनी भव्य प्रस्तुतियों के साथ सभी को चौंकाया।




“लन्दन में, CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों (NRUK) को साल में एक बार अपने पुरखों की धरती पर आने और खुद को एक माटी के पुत्र के रूप में जानने की सलाह दी। प्रवासी उत्तराखंडियों ने उनका स्वागत इतने गर्मी से किया कि वे भव्य रंगारंग आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड के लोकगीतों और नृत्यों से सजा हुआ था, जिससे लोगों के दिलों में एक गहरा प्यार और गर्मी की भावना बढ़ गई। CM पुष्कर सिंह धामी ने निवेश जुटाने के मकसद से अपने पहले आधिकारिक दौरे के लिए लन्दन जाने का निर्णय एक दिन पहले ही लिया था।”

मुख्यमंत्री के सम्मान में, लंदन वासी उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, और जौनसारी लोकगीतों के आकर्षक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सभी को मोह लिया। सभी प्रवासी भारतीय और उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों में ख़ूबसूरती से सजे थे।

पुष्कर ने लंदन में रहने वाले उत्तराखण्ड के लोगों के तरफ़ से आभार व्यक्त किया और कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे Investors Summit की बैठक में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है, जब लंदन आया।” वे ने कहा कि लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इस बड़ी और भारी संख्या को देखकर ऐसा लगता है कि उत्तराखण्ड का एक छोटा सा मॉडल यहाँ बसा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड योग और अध्यात्म की भी भूमि है। देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक  है। हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है। जो लोग भी विदेश में रह रहे उनको साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड ज़रूर आने की कोशिश करनी चाहिए।

“CM ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। आज विदेशों में भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। सचिव (मुख्यमंत्री) डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक (उद्योग) रोहित मीणा, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्र भी मुख्यमंत्री के निवेश जुटाने के लिए Britain पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।”

Most Popular

To Top