उत्तराखंड

सराहनीय:हेंवलघाटी के इन युवाओं की पहल,खुद के संसाधनों से कर रहे गौवंश अस्थाई आश्रय स्थल का निर्माण,,




टिहरी। सनातन धर्म मे गौ माता का स्थान मां का दिया गया है,तमाम सनातन धर्मी जगह जगह गौ की रक्षा एवं सुरक्षा मे खडे हैं। ऐसे मे हेंवलघाटी खाड़ी क्षेत्र के नवयुवकों द्वारा गौवंश को लेकर एक सराहनीय पहल की जा रही है।

दरअसल,टिहरी जनपद के हेंवलघाटी खाड़ी क्षेत्र के नवयुवकों द्वारा आज क्षेत्र मे एक जुट होकर गौवंश हेतु अस्थाई आश्रय स्थल का निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर व्यापार सभा खाड़ी एवं टैक्सी यूनियन खाड़ी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सहयोग के साथ-साथ इस पुण्य कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की लोगों से अपील भी की है,वंही सामाजिक कार्यकर्ता शीशपाल सजवाण ने बताया कि पूरे देशभर मे गौ माता को माँ के रूप मे पूजा जाता है उसकी रक्षा और सुरक्षा को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर महावीर,राजवीर रौतेला,प्रताप रावत,राजेश उनियाल,सुरजीत,विनोद आदि उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top