Punjab Election 2022: पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों का एलान 10 मार्च को होना है। रिजल्ट से पहले सोमवार की शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। कुछ एग्जिट पोल और कुछ प्रत्याशियों के खुद के आकलन के आधार पर पंजाब में राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले लड्डू मंगवा रहे हैं।
एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर यूपी में बीजेपी तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। कई ‘एग्जिट पोल’ में यूपी में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया है। कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है।
यूपी में बीजेपी को मिल रहा है बहुमत
सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 326 से 211 के बीच तो वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 से 71 सीट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए 288-326 सीट और सपा गठबंधन के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया, न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने राजग के लिए 294 सीट और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 105 सीट की संभावना जताई।
पंजाब में आप को बहुमत मिलने का अनुमान
वहीं पंजाब के ‘एग्जिट पोल’ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया गया है। इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कुछ एग्जिट पोल में पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा का भी अनुमान लगाया है, जो एकमात्र चुनावी राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है, जबकि आप को स्पष्ट बढ़त मिलने की संभावना जताई है।’न्यूज 24-टुडे’के चाणक्य ने पंजाब में आप के पक्ष में लहर होने का अनुमान जताया और उसे 100 सीट मिलने की संभावना जताई, जिसमें दस सीट कम या ज्यादा हो सकती है।
पांच में से चार राज्यों में सत्ता में है आम आदमी पार्टी
चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 43 और उत्तराखंड में कांग्रेस को 24 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी पांच में से चार राज्यों में सत्ता में है और इन सभी राज्यों में मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।