दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। गांधी बुधवार को सेवादल के एक कार्यक्रम गौरव यात्रा में शामिल हुई थी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोरोना नियमों का पालन कर रही हैं। हल्के बुखार के लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था।
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं, जिनमें से कुछ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सुरजेवाला ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना के बावजूद भी पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होंगी।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुई हैं। उनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर है। खास बात है कि मई में वह राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुई थीं। उस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने शिरकत की थी।