सहसपुर थाने की पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने बालूवाला में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक पूर्व पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति व पैसों के लालच में तलाकशुदा पति गुमान की गला घोंटकर हत्या की है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलाशा किया है। साथ ही केस को 12 घंटे के भीतर हल करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम दिया है।
बता दें कि सहसपुर थाना के तहत बालूवाला में पुलिस को बुधवार सायं एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत की सूचना मिली थी। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार, सीओ संदीप नेगी, थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने मौके पर पहुंचकर घटनाथल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीम को मृत 45 वर्षीय गुमान सिंह यादव के गले पर रस्सी के निशान मिले। जिस पर एसओजी ग्रामीण व फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक गुमान सिंह मूल रूप से डोईवाला मिसरवाला निवासी का रहना वाला है। घटना के बाद मृतक की बहन पुष्पा देवी ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की हत्या के संबंध में थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस व मार्गों पर लगे लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कुछ सबूत हाथ लगने पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रणजीत सिंह नेगी मूल निवासी गजा टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी सेलाकुई को गिरफ्तार किया। इसके बाद मृतक की पूर्व पत्नी आशा को भी सेलाकुई से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मृतक का फोन, घटना में प्रयुक्त अन्य फोन, घटना में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद की है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपित आशा निवासी सेलाकुई ने बताया कि उसका पति गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था। बच्चे गुमान के पास ही थे, लेकिन गुमान उसके बच्चों व उसका ख्याल नहीं रखता था।


