देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तो वहीं, रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 1413 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 1413 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, जोकि बीते दिन से थोड़ा कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। तो वही, एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7424 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4118 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 537 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 139, बागेश्वर जिले में 3, चंपावत जिले में 12, उत्तरकाशी जिले में 8, हरिद्वार जिले में 299, अल्मोड़ा जिले में 52, रुद्रप्रयाग जिले में 12, पिथौरागढ़ जिले में 8, टिहरी जिले में 22, चमोली जिले में 34, पौड़ी जिले में 147, और उधमसिंह नगर जिले में 203 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश भर में 1560 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।
Lucky cola
November 20, 2024 at 5:23 AM
Power up your playtime – Start your gaming journey today! Lucky Cola