देश

कोरोना रिटर्नः राजधानी में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरना पड़ेगा इतना जुर्माना,,




एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों के बीच शासन ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपक इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले कुछ दिनों में राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ना सिर्फ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, बल्कि मौतें भी अधिक हो रही हैं। ऐसे में कोरोना रोकथाम के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। हालांकि, कार में सफर के दौरान छूट मिलेगी। निजी चार पहिया वाहनों में सफर के दौरान मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना वसूल नहीं किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं। अगस्त के पहले 10 दिनों में 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी, यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तिगुनी वृद्धि हुई है।

71 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top