देश

Corona Virus: भारत बायोटेक की Nasal वैक्सीन को मिली मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर पर होगा इस्तेमाल




भारत सरकार ने कोरोना को लेकर शुक्रवार यानी आज भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक यह सबसे पहले निजी अस्पतालों में अपलब्ध होगा और इसका उपयोग हेटेरालॉगस बूस्टर के रूप में किया जाएगा।

 

बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी वैक्सीन

बता दें कि यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी। यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रे करके दी जाती है। यानी इसमें वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाता है। इसके इस्तेमाल के बाद संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाता। कंपनी का दावा है कि ये स्प्रे पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ असरदार है। कंपनी का ये भी कहना है कि ट्रायल के दौरान इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए।

 

18 साल से ऊपर के लिए मिली मंजूरी

बता दें कि DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मंजूरी दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है। नेजल वैक्सीन को सरकार ने भारत के कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आज से ही शामिल किया है। इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने नेजल कोविड वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। वैक्सीन की कीमत जल्द ही तय की जाएगी और इसे प्राइवेट अस्पतालों के साथ सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 

CoWIN पोर्टल में शामिल होगी Nasal वैक्सीन

इस वैक्सीन को CoWin पोर्टल पर भी सूचीबद्ध किया जाएगा। वर्तमान में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी Sputink V और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के Corbevax कोविन पोर्टल में लिस्टेड हैं।

Most Popular

To Top