उत्तराखंड

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, देहरादून में सबसे ज्यादा मरीजों ने बढ़ाई चिंता

देहरादून। उत्तराखंड मेें कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 82 लोग संक्रमित मिले हैैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 294 सक्रिय मामले हैैं। इस साल अब तक 1180 लोग संक्रमित हुए हैैं। वहीं, नौ मरीजों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

बता दें कि रविवार को कोरोना केसो में देहरादून जिले में सबसे अधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए। लगातार संक्रमित मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 294 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 327 सैंपलों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

इसमें 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 51, नैनीताल में 10, पौड़ी में 5, चमोली, हरिद्वार, टिहरी जिले में चार-चार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 78 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top