देहरादून। ऋषिकेश में क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर फर्म से 4.80 लाख रुपए लेकर फरार हुए फर्म के ड्राइवर को पुलिस ने कैंपटी फाल से पकड़ लिया। वह इतनी बड़ी रकम लेकर निकला तो मन में लालच आ गया था।
मालिक की गाड़ी को अंबाला कैंट के बाहर लावारिस छोड़ दी, सिम तोड़कर मोबाइल फेंक दिया। यह सोचकर तीन दिन से होटलों में अश्याशी करता फिर रहा था कि उसे अब कोई नहीं पकड़ा सकता। लेकिन पुलिस ने उसे एडवांस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर खोज निकाला।
ऋषिकेश में क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के मालिक गुरविंदर सिंह की तरफ से दर्ज अमानत में खयानत की एफआईआर में पुलिस ने रकम लेकर फरार हुए ड्राइवर सतीश चंद तायल को अरेस्ट कर उससे 4.19 लाख रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।