मसूरी: उत्तराखंड में बारिश से जगह जगह तबाही की खबरे आ रही है। पहाड़ों से मलबा आने से यातायात बाधित हो गए। बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास भारी बारिश के बाद मलबा आने से एक कार मलबे में दब गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मसूरी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है. लोगों द्वारा मलबा नालों और सड़क के किनारे डाला जा रहा है. तेज बारिश होने पर नालों और पहाड़ों में डाला गया मलबा बह कर लोगों के घरों और मुख्य सड़कों तक पहुंच रहा है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कार के मलबे में दबने से मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची टीम रेस्क्यू में जुट गई है । बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा है।