उत्तराखंड

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल का दबदबा




सी.बी. एस. ई. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में  निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय स्तर पर ऋषभ ने 96.6% ने टॉप किया है। वहीं सत्र 2023- 24 में कुल 175 विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 7 छात्र- छात्राओं ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  फरमान:राष्ट्रवादी सोच को दिया बढ़ावा,CM धामी ने दिया ये फरमान

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने बताया कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में 14 विद्यार्थी, 80 से 90% अंक प्राप्त करने वालों में 30 विद्यार्थी तथा 60 से 80% तक अंक प्राप्त करने वाले 112 विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय स्तर पर ऋषभ ने 96.6%, प्रियांशु असवाल ने 96.4% तथा अक्षय रावत ने 95.8% अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी:पर्यटन नगरी मे किसी की है ये दबंगई,जनता उत्तरी सड़क पर,दोषी कौन? पर्यटन या निजी ठेकेदार 

विज्ञान वर्ग में ऋषभ 96.6% आख्या रावत 95.8 तथा अग्रिम प्रताप 95.6% अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग मे प्रियांशु असवाल 96.4, आयुष उप्पल 95% तथा अंकित सिंह चौहान 93% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कला वर्ग में आकृति 93% अवनी 92.4% एवं हर्षित बलूनी 89.4%अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं निष्काम कर्मयोगी संत जोध सिंह महाराज, चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी एवम् प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने बधाई दी है। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Most Popular

To Top