उत्तराखंड

ऋषिकेश विस की 13 योजनाओं को स्वीकृति मिलने पर डॉ अग्रवाल ने जताया सीएम का आभार

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार प्रकट किया है। डॉ अग्रवाल ने विभागीय मंत्री श्री सतपाल महाराज जी का भी आभार जताया है। बता दे कि मंत्री डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 13 योजनाओं को प्राथमिकता दी थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि पहली 9.830 किमी लम्बाई वाले इन्द्रमणि बडोनी (नटराज) चौक के चारों साइड के मार्गों का बी.सी. द्वारा सतह सुधार तथा मार्ग पर अन्य कार्य जिसकी लागत 70.58 लाख रुपए है।

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि दूसरी 1.325 किमी लम्बाई की ग्राम पंचायत गुमानीवाला वार्ड नं0 8 कपूर फार्म के आन्तरिक मार्ग का निर्माण कार्य है। जिसकी लागत 76.32 लाख रुपए है। बताया कि तीसरी 0.640 लम्बाई वाली रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 7 (मंमगाई प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लागत 48.91 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking:सातमोड़ के पास स्कूली बस पलटी, दस से बारह छात्र घायल

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि चौथी 0.640 किमी वाली खदरी, खड्कमाफ, साईं विहार के आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य है, की लागत 44.14 लाख रुपए है। बताया कि पांचवीं 0.745 किमी लम्बाई वाली ग्राम पंचायत गुमानीवाला वार्ड नं0 2 शिव विहार कालोनी के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, की लागत 46.47 लाख रुपए है।

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि छठवीं योजना ग्रामसभा भट्टोवाला के वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6 एवं 7 में विभिन्न आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य है, जिसकी लम्बाई 2.90 किमी है और लागत 206.41 लाख रुपए है। बताया कि सातवीं योजना ग्रामसभा रायवाला के वार्ड नं0-2, 10, 13 व 15 में विभिन्न आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लम्बाई 3.50 किमी है और लागत 247.67 लाख है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि आठवीं योजना का नाम ग्राम सभा प्रतीतनगर रायवाला के वॉर्ड नं0 7, 8 एवं 9 में श्री महेन्द्र चौधरी के घर से (हिल्सी ब्यूटी पार्लर) श्री दीपक कण्डवाल के घर तक इण्टरलॉकिंग टाईल द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य है, की लंबाई 1.950 किमी है और लागत 130.25 लाख है।

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि नौवीं योजना का नाम रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 06 एवं 08 (एल0जी0 प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है। यह 1.611 किमी लंबी है और लागत 111.11 लाख रूपए है। बताया कि दसवीं योजना का नाम ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन वाला मार्ग तथा आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, की लंबाई 3.20 किमी हैं और लागत 200.16 लाख हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में तीर्थंनगरी के 07 खिलाड़ियों ने हासिल किए स्वर्ण व रजत पदक

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि 11वीं योजना का नाम गौहरी माफी के वार्ड संख्या-11 के आन्तरित मार्गो का निर्माण कार्य है, की लम्बाई 2.760 किमी है और लागत 193.72 लाख है। बताया कि 12वीं योजना शिवाजी नगर की गली नं० 18, 19, 20, 21, 25 एवं 25 जी के विभिन्न आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य है, लम्बाई 2.685 किमी है और लागत 194.80 लाख है, जबकि 13वीं योजना चोपड़ा फार्म की गली नं0 03, 04 05 की आन्तरित मार्गो का निर्माण कार्य है, इसकी लम्बाई 3.125 किमी है और लागत 196.64 लाख रुपए है।

Most Popular

To Top