टिहरी। टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र में अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक चरस तस्कर को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने तस्कर के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जनपद टिहरी के पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर के द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए शख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गये गए हैं,इसी के अनुपालन में मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 1 चरस तस्कर को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।चरस की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने ब्रह्मानंद मोड़ के पास से एक युवक डबल सिंह राणा निवासी घनसाली को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो चरस बरामद हुआ है,पुलसि ने आरोपी के खिलाफ NDPS ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।