कोलकाता: राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे उनके टच में हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती ने यह दावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है. उन्होंने टीएमसी नेताओं पर ई़डी की छापेमारी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत नहीं किया है, तो उन्हें नहीं डरना चाहिए। भाजपा की मुस्लिम विरोधी छवि पर अभिनेता ने कहा कि यह सरासर गलत है।
वहीं मिथुन ने कहा कि ऐसा होता, तो आज भाजपा की 18 राज्यों में सरकारें नहीं होतीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा एंटी मुस्लिम होती, तो देश के तीन बड़े स्टार सलमान, शाहरूख और आमिर सफल नहीं होते. लेकिन यह सब मुमकिन हुआ है।



