पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बुधवार सुबह 10 बजे करीब पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से लोग घरों के बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही। जबकि गहराई 05 किमी रही। जानमाल की सूचना अभी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में सुबह 10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है। ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है। इसकी गहराई 38.5 km नापी गई है। भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकले। हालांकि अभी तक किसी भी तरह से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में इस साल 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं, जिनमें से कई महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए है। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आए है। ये दोनों क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।
Saxapahaw windshield
November 19, 2024 at 2:41 AM
Discovering The Writing felt like finding the perfect match. The intellect and charm are a rare combo.