देश

राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेसियों ने ED ऑफिस के बाहर की आगजनी, प्रदर्शन तेज,,


दिल्लीः राहुल गांधी  से नेशनल हेराल्ड केस में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी पूछताछ की जा रही है। राहुल जहां पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे हैं। तो वहीं पूछताछ के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता आज भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई महिला कार्यकर्ता पुलिस ने भिड़ गईं, पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं, कांग्रेस कार्यालय में पुलिस की एंट्री पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना गुस्सा दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।

वहीं पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली थी। कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया गया था कि धारा 144 लगाई गई है, इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पुलिस पर FIR दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता शाम 4 बजे देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से लगातार दो दिनों तक ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी। दूसरे दिन ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

 

21 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top