दिल्ली- कहते है न कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। मुश्किलें लाख हो जज्बे के आगे झुक जाती है। जी हां एक ऐसी ही बेटी है जो कड़ी मेहनत के दम पर दुनियाभर में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। बेटी भी वो जिसकी मां लखनऊ की तोपखाना बाजार की तंग गलियों में इस चिलचिलाती गर्मी में सब्जी का ठेला लगा रही है। तो वहीं बेटी महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में देश का नाम रोशन कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार साउथ अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम में खेले जा महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में मुमताज खान ने खेल के 11वें मिनट में साउथ कोरिया की गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा। मुजताज के इस गोल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की नींव रखी। इस मैच में भारत ने कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी। भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में दूसरी बार सेमीफाइनल में पहु्ंची है। मुमताज को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
बताया जा रहा है जब बेटी अफ्रीका गोल ले रही थी तो मां कैसर जहां सब्जी बेच रही थी। विश्व कप में अपनी बेटी के इस कमाल को नहीं देख सकीं। हालांकि मां को बेटी को खेलते हुए देख पाने का मलाल नहीं है। कैसर जहां का मानना है कि भविष्य में ऐसे कई और मौके आएंगे जब वह अपनी बेटी को गोल करते हुए देखेंगी।