उत्तराखंड

Breaking: आग से धधक उठा कर्मचारी का कमरा,चीला पुलिस बनी देव दूत




ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाने के अंतर्गत चीला चौकी के पास पर आज दोपहर चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लग गई और एक व्यत्ति भी कमरे के भीतर था, चीला चौकी में तैनात पुलिस की टीम सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पंहुचकर आग बुझाई और कमरे के भीतर बेसुध पड़े व्यक्ति को भी बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक आज चीला पवार हाउस के सरकारी कालोनी के आग लग गई थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी,सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची तो पता चला की जिस कमरे में आग लगी है उस कमरे के भीतर एक व्यक्ति भी है,चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल, नीरज कुमार , कांस्टेबल मेजर तोमर राहत बचाव कार्य हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुए मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी जान माल की परवाह न करते हुए  कमरे के अंदर पहुंचर आग पर काबू पाया और कमरे में आग में झुलसे व्यक्ति अमित पुत्र रामप्रकट निवासी चीला कॉलोनी उम्र 47 वर्ष जो चीला प्रोजेक्ट में आयल मेंन का काम करता है जो संभवत शराब के नशे में प्रतीत हो  रहा था, उसको बहार निकाला गया और उसे एम्बुलेंस के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश भिजवाया गया,

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

फिलहाल व्यक्ति मामूली रूप से घायल है व खतरे से बाहर है, बचाव कार्य में पुलिस कर्मगण विशेषकर नीरज कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिसकी स्थानीय जनता व् चीला कर्मचारीयों द्वारा प्रशाँसा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले
112 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top