उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में मरीजों से बाहर से दवाई मंगाने पर ईएनटी सर्जन की सेवाएं समाप्त




अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता द्वारा मरीजों से बाहर से दवाई मंगाने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

 

बाहर से दवाई मंगाने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक मरीज के तीमारदार ने ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता पर बाहर से 12 हजार रुपये की दवा मंगवाने के आरोप लगाए थे। मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाये थे कि चिकित्सक ने अपने लाभ के चलते उनसे बाहर से 12 हजार रुपये की दवा मंगाई। जबकि उन्होंने अस्पताल में अपना आयुष्मान कार्ड लगाया था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा। इस पर मरीज को जबरदस्ती डिस्चार्ज करने और कोरे कागज में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया। निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव को भी तीमारदार ने ईएनटी की शिकायत की थी। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के सीएमएस से तत्काल मामले में की जांच करवाने को कहा था। जांच में आरोप सही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा:भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

सेवा समाप्त

इस संबंध में पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि कंपनी की ओर से मिले पत्र के आधार पर सेवा समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

Most Popular

To Top