उत्तराखंड

उत्साह:यंहा बच्चों के लिए आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता,प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम,,

नरेंद्र नगर से उपेंद्र पुडींर की रिपोर्ट,,

नरेंद्रनगर। टिहरी जिले के तहसील नरेन्द्रनगर में आज आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर द्वारा 15 अगस्त के
उपलक्ष में बालक बालिका 11 से 18 वर्ष क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया।

क्रॉस कंट्री का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श


नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट दी गई इस कार्यक्रम में सभी बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में 11 से 18 वर्ग बालिका में पहले स्थान पर नेहा नेगी दूसरे स्थान पर सोनाली नेगी तीसरे स्थान पर अंजलि रावत चौथे स्थान पर शिवानी नेगी पांचवे स्थान पर सहाना रही है बालक वर्ग में पहले स्थान पर राबिन दूसरे स्थान पर बासु कर्णवाल तीसरे स्थान पर रितिक चौथे स्थान पर सुमित पांचवें स्थान पर पीयूष सिंह ने स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में नगर पालिका द्वारा 1 से 10 वर्ष बालक कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले स्थान पर अंशुमन भंडारी दूसरे स्थान पर सुंदर कैन्तुरा तीसरे स्थान पर लकी विजेता रहे हैं इसी क्रम में बोरा दौड़ 11 से 18 वर्ष तक बोरा दौड़ का भी आयोजन किया गया इसमें पहले स्थान पर कांता थापा दूसरे स्थान पर रोहित तीसरे स्थान पर आकाश चमोली विजेता रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  डेंगू अलर्ट: महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर,50 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार
58 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top