नई टिहरी। मुकेश रतूड़ी-
उत्तराखंड प्रदेश से 260 डेलीगेट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। टिहरी जिले से भी 21 डेलीगेट चुनाव में मत डालेंगे। 17 अक्तूबर को होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए टिहरी जिले के 21 डेलीगेट मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार टिहरी जिले से पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, मनमोहन मल्ल, वीरेंद्र कंडारी, दुर्गा राणा, धनीलाल शाह, सब्बल सिंह राणा, नरेंद्र राणा, अखिलेश उनियाल, मुरारी लाल खंडवाल, मुशर्रफ अली, जोत सिंह रावत, श्याम लाल आर्य, मोहनानंद डोभाल, नंदन टोडरिया, देवेंद्र नौडिय़ाल, अरुणोदय नेगी और अंशुल रावत बतौर डेलीगेट चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि टिहरी विधानसभा से 2022 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े डॉ. धन सिंह नेगी का नाम डेलीगेट में नहीं है।
Exclusive:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में टिहरी के 21 डेलीगेट डालेंगे वोट,,
By
Posted on