बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के मध्य जलेश्वर के समीप सड़क चौड़ीकरण के लिए विस्फोटकों के उपयोग की अनमुति मिलने के बाद पहाड़ से पत्थरों के गिरने का क्रम जारी है। पत्थर गिरने से निर्माणाधीन मोटर पुल के एबेडमेंट और बुनियाद में दरार आ गई है। इस पर एनएचआइडीसीएल ने कंपनी को नोटिस देकर पुनर्निर्माण के आदेश दिए हैं। बता दें कि बीती बुधवार को पत्थर गिरने से एक बाइक सवार की मौत भी हो गई थी।
दरअसल, बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर के बीच एनएच की निगरानी में आरसीसी कंपनी की ओर से सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। कर्णप्रयाग से रुद्रप्रयाग के बीच हाईवे के तीखे मोड़ों को तोड़ने में कार्यदायी संस्था के पसीने छूट रहे हैं।
एनएचआइडीसीएल के मैनेजर अभिषेक राणा ने बताया कि गौचर-कर्णप्रयाग के बीच जलेश्वर महादेव मंदिर के सामने 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण और 76 मीटर लंबे स्पान का गार्डर पुल तैयार किया जाना है, जिसका कार्य मई 2023 तक पूरा होना है। हालांकि बड़ी चट्टानों के चलते कार्य में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद आरसीसी डेवलपर्स कंपनी की ओर से जिलाधिकारी चमोली से विस्फोटक के प्रयोग की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलने के बाद विस्फोटक से पत्थर तोड़ने का काम शुरू किया गया। लेकिन, इससे अब हाईवे पर लगातार पत्थर बरसने लगे हैं। वहीं पत्थरों के कारण पुल के एक हिस्से की एबेडमेंट हिल गई है, जिससे उसकी बुनियाद में दरार आ गई है। इसे लेकर अब कार्यदायी संस्था को नोटिस दिया गया है।