ऋषिकेशः देश भर में वन महोत्सव की धूम है। जगह जगह वन महोत्सव के कार्यक्रम हो रहे है। इसी कड़ी में आज चेलुसैन रेंज द्वारा चाँदपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, छात्र/ छात्राओं व स्थानीय ग्रामवासियों ने प्रकृति की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण किया। साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में हरीश सिंह रावत ( वन एवं पर्यावरण संयोजक) द्वारा भी भाग लिया । उन्होंने औषधिय पादप आंवला का रोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में पौधों को कोटद्वार चोकी घाटा नर्सरी से कार्यस्थल तक पहुंचाने की समस्त व्यवस्था वन क्षेत्राधिकारी चेलुसैन बिशन दत्त जोशी द्वारा की गई। कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी चेलुसैन बिशन दत्त जोशी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान रेखा बिष्ट द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, छात्र/ छात्राओं व स्थानीय ग्रामवासियों ने भाग लिया ।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वन विभाग स्टाफ़ के साथ मिलकर बंlज, आंवला, बहेड़ा, दाडीम, कचनार, बांस, सिरस, आदि प्रजाति के 80 पौधों का रोपण किया। साथ ही ग्रामवासियों तथा छात्रों द्वारा पौधों की सुरक्षl की जिम्मेदारी ली गई।