उत्तराखंड

उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने फिर जमाई धाक, जीता गोल्ड

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उनकी कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

चमोली के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने गोल्ड के अलावा दूसरा कोई मेडल न लाने की जैसे कसम खाई है। पहले भी मानसी ने नेशनल लेबल पर गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस बार उड़नपरी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

इन प्रतियोगिताओं में जीता मेडल 

2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता

यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता

खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता

मानसी नेगी कभी खेतों में प्रैक्टिस किया करती थीं और आज नेशनल वेवल पर मेडल जीतकर हर उत्तराखंड का सीना गर्व से चौड़ा कर रही हैं। गजब की प्रतिभा की धनी इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, उस उत्तराखंड में अब मेडल विजेताओं की फौज खड़ी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top