उत्तराखंड

Viral होने के लिए लड़की ने अपने कुत्ते को पिलाई बियर; अब मुकदमा दर्ज




आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिल  रहे हैं, जिसमें कोई खतरनाक स्टंट करता हुए दिखाई देता है तो कोई कुछ अलग तरह की विडीयो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है। कुछ अलग करने की होड़ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए देहरादून की एक लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को बियर पिलाई और वीडियो बना कर उसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया।

कुत्ते को पिलाई  बियर 

दरअसल, एक युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई और इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम के एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई थी। वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे प्रसारित भी किया जा रहा था।

युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पाया कि यह फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रहा था। जांच हुई तो मालूम हुआ कि यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Most Popular

To Top