देश

God bless: मौत के मुंह से ज़िंदगी की तरफ लौटने वाली इस विजेता ने मांगा दुनिया से आशीर्वाद,जानिए कौन हैं यह मोहतरमा,पढ़िए,,,


लड़कियों की शिक्षा के लिए मौत के घर से जिंदगी की तरफ लौटी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई विवाह के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट करके दी है। यूसुफजई ने ट्वीट किया, “आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है। मैं और असर जीवनभर के साथी बन गए हैं। हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह किया,कृप्या हमें आशीर्वाद दीजिए, हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं”

उन्होंने असर मलिक और परिवार के साथ निकाह की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं।

–कौन है यूसुफजई

बता दें कि पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा के लिए बिना किसी खौफ के आवाज उठाने के लिए स्वात घाटी में 2012 में तालिबानी आतंकवादियों ने उस वक्त गोलियां मारी थीं, जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं। बेहतर इलाज के लिए यूसुफजई को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम लाया गया था।

 

ठीक होने के बाद यूसुफजई ने फिर से स्कूल जाना शुरू किया और जून 2020 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से स्नातक किया। इस दौरान भी वह लड़कियों की शिक्षा और उनकी बेहतरी के लिए आवाज उठाती रहीं। यूसुफजई के विवाह की जानकारी मिलने पर लोग उन्हें बधाई और शुभकामना संदेश भेज रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top