उत्तराखंड

Good News: यहां होने जा रहा है खगोल जिज्ञांसुओं के लिए कैम्प का आयोजन, ऐसे करें प्रतिभाग,,

देहरादून। एजुकेशन हब कही जाने वाली राजधानी देहरादून का प्रसिद्ध पीजी इंस्टीट्यूट  डॉल्फिन’ पुनर्वसु एस्ट्रोनॉमी क्लब खगोल विज्ञान के जिज्ञासु , 11वीं और बारहवीं एवम कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए एक सप्ताह का एस्ट्रोनॉमी समर स्कूल एफपीआर की मेजबानी कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:डॉ.आंबेडकर जयंती पर सीएम धामी को यूसीसी लागू करने पर सम्मान

संस्थान के भौतिक विज्ञान के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर आशीष रतूड़ी ने बताया कि सप्ताहभर के इस शिविर कैम्प में परिचयात्मक खगोल विज्ञान, खगोल फोटोग्राफी की मूल बातें, अवलोकन संबंधी खगोल विज्ञान, दूरबीन से निपटने, सौर अवलोकन और अंतःविषय विज्ञान अवधारणाओं में एक्सपर्ट प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके अलावा स्कूल व्यावहारिक, प्रयोग आधारित कार्यप्रणाली का पालन करने के साथ साथ अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स ऋषिकेश का दीक्षांत समारोह: 434 को उपाधि, 10 चमकते सितारों को गोल्ड मेडल

आपको बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में केवल 50 सीट ही निर्धारित की गई हैं। जिसकी अंतिम समय सीमा 1 जून 2022 दोपहर 12 बजे तक रखी गई है। इसलिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:स्वच्छता के सिपाहियों को मिला सम्मान,चेहरे खिले खुशी से

-ऐसे करें आवेदन
अधिक जानने के लिए: https://punarvasuastroclub.wixsite.com/punarvasu

रजिस्टर करने के लिए: bit.ly/3ylogEG

108 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top