दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आपके लिए राहत भरी खबर है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। ड्राइविंग लाइंसेस पास में न होने पर पुलिस आपका चालान भी नहीं काटेगी। जी हां ये सब होगा सिर्फ एक ऐप से। पुलिस की चैकिंग के दौरान बस आपको स्मार्टफोन में डिजी लॉकर ऐप ओपन करके दिखाना होगा।
बता दे कि अब एक ऐसा ऑप्शन आपके पास है जिसकी बदौलत बिना ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी साथ रखे हुए भी आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं। आपको बस अपने फोन में डीजिलॉकर ऐप रखना होगा। अब आप सोच रहें होंगे ये कैसा ऐप है। तो हम आपको बता दें कि यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त है ऐप है जिस पर अब आप सरकारी डाक्यूमेंट्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
इस ऐप में आप के आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आपके वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज भी शामिल है जिसे आमतौर पर आपको पुलिस चेकिंग के दौरान दिखाना पड़ता था। हालांकि अब आपको बस अपने स्मार्टफोन में डिजी लॉकर ऐप ओपन करके इन दस्तावेजों को दिखाना है और आपका चालान नहीं कटेगा। अगर आप अभी तक इस तारीख को नहीं जानते थे तो अब आपके पास इस समस्या का बेहतरीन समाधान है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन लेकर चलते हैं।