आस्था:कांडी गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह


टिहरी। संगम नगरी देवप्रयाग के समीप स्थित ग्राम कांडी (बागड़ियों की) में 22 अप्रैल से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा के साथ शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और अध्यात्मिक माहौल का लाभ उठा रहे हैं।
इस सात दिवसीय आयोजन का संयोजन ग्रामवासी नरेंद्र सिंह बागड़ी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता जबर सिंह बागड़ी, माता भगवाना देवी एवं छोटे भाई कुलदीप बागड़ी के सहयोग से किया जा रहा है। कथा वाचन की भागीरथी जिम्मेदारी प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित संदीप डंगवाल निभा रहे हैं, जो श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत कर रहे हैं।
कथा के दौरान पंडित डंगवाल ने कहा, “श्रीमद्भागवत महापुराण केवल जीवन का मार्गदर्शन नहीं देती, बल्कि यह भी सिखाती है कि मृत्यु से पूर्व कैसे कर्म करें जिससे आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो सके। भगवान की भक्ति और राम नाम संकीर्तन इस दिशा में सबसे सरल और प्रभावशाली साधन हैं।”
प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5:30 बजे तक चल रही कथा में श्रद्धालुओं की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। आयोजन में कुल पुरोहित पी.एल. रतूड़ी, मनोहरलाल रतूड़ी, आचार्य मुकेश डंगवाल सहित अन्य आचार्यगण भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया जाएगा। आयोजन के दौरान बागड़ी परिवार के सदस्य – स्वर्ण सिंह, रिखुली देवी, अनुराधा, शीला, रघुबीर, सब्बल सिंह बागड़ी सहित अनेक ग्रामवासी भावभक्ति के साथ उपस्थित रहे।
ग्राम कांडी इन दिनों पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगा हुआ है, और श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन एक आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बन गया है।




