उत्तराखंड

जमीन के लालच ने भाई ने की भाई की हत्या! पहले उतारा मौत के घाट फिर जलाया

हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद में एक खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला बहादराबाद के खेलड़ी और बेगमपुर क्षेत्र का है जहां, एक ग्रामीण की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

बेगमपुर में फैक्ट्री के पास मिला शव
दरअसल, ग्रामीण सोमवार की सुबह अपने खेत में गया था। रात में उसका अधजला शव मिला है। मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर जमीन की रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद थाना क्षेत्र के खेलड़ी गांव निवासी राजपाल सोमवार सुबह अपने खेत में गया था। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया। तब राजपाल के परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात के समय उसका अधजला शव बेगमपुर में फैक्ट्री के पास से बरामद हुआ। सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान और कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
राजपाल के बेटे मोंटी ने पुलिस को बताया कि उसके दादा अतरू को करीब 50 साल पहले पट्टे पर सिंचाई विभाग की जमीन मिली थी। किसी जमीन को लेकर उसके पिता राजपाल और चाचा बाल सिंह के बीच विवाद चला आ रहा था। मोंटी ने आरोप लगाया कि चाचा बाल सिंह उसके पिता को कई बार धमकी दे चुका था। उसी ने हत्या कर शव जलाया है। देर रात एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि ग्रामीण का अधजला शव मिला है। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कोशिश:प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने की कोशिश

Most Popular

To Top