ऋषिकेश। ऋषिकेश में गुलदार का आतंक बरकरार है। दिनदिहाड़े रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं। रायवाला में इनदिनों गुलदार दहशत बनी हुई है। गुलदार सड़कों पर घूमने वाले जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। देर रात हरिद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तैनात दो पुलिसकर्मी भी गुलदार का शिकार बनने से बाल-बाल बचे।
दरअसल, देर रात रायवाला हरिद्वार रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर दो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दौरान उनके पास में बैठे एक कुत्ते अचानक जंगल से आए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने कुत्ते पर हमला उसे उठाकर जंगल में ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुलदार के हमले के बाद पुलिसकर्मी दहशत में हैं।
बता दें कि ऋषिकेश रायवाला जंगल से सटा हुआ इलाका है। यहां आए दिन जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्रों में चहलकदमी बनी रहती है। खासतौर पर गुलदार की धमक यहां अधिक देखने को मिलती है। पहले भी कई बार गुलदार जानवरों और लोगों को अपना शिकार बना चुका है। लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सुरक्षा करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।
Guldar Terror: नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, पुलिसकर्मी के सामने से गुलदार को ले भागा गुलदार
By
Posted on