टिहरी।गुलदार की सक्रियता को देखते हुए भिलंगना राजी घनसाली द्वारा वन विभाग की रेंज के अंतर्गत विभिन्न गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि इन दिनों बढ़ रही गुलदार की सक्रियता के चलते भिलंगना रेंज मे वन विभाग ने लोगों की सुरक्षा को लेकर कमर कस दी है। रेंज ऑफिसर आशीष नौटियाल के नेतृत्व मे गठित टीमें लगातार ग्रामीण इलाकों मे गश्ती बनाये हुए है। इसके अलावा लाउडस्पीकर द्वारा मुनादी के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप आदि लगाए गए हैं,
जिससे कि गुलदार की आवाजाही का पता लग सके इसके साथ ही लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है कि सावधानी बरतने की आवश्यकता भी जरुरी है, वंही रिहायशी इलाकों में कस्बों के नजदीक बाजार के नजदीक वाले क्षेत्रों में भी राजकीय वाहन द्वारा रेगुलर पेट्रोलिंग की जा रही है और साथ ही लाउडस्पीकर पर सावधानी बरतने हेतु संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
नौटियाल ने बताया कि टीम द्वारा आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र मे फोक्स लाइट भी लगाई जा रही है। जबकि लोगों को भी जागरूक करने के अलावा विभागीय नंबर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बताया कि शाम के समय लोगों के घरों से अनावश्यक रूप से न निकलने की सलाह भी दी जा रही। बताया कि विभाग लगातार इस प्रयास मे है कि ग्रामीणों के सहयोग से भी कोई अप्रिय घटना न घट सके, कहा कि लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है।
विभागीय गाइड लाइन-
1-घरों के आसपास झाड़ी न उगने दें.
2-भोर और सूरज ढलने के बाद घर से बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें.
3-ज़ब भी निकले समूह मे निकलें.
4-आसपास गुलदार की सक्रियता एवं चहल कदमी का आभास होने पर तत्काल विभागीय नंबरों पर सूचना दें.