उत्तराखंड

गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी ने परीक्षा में लहराया परचम




ऋषिकेश। गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी ने वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है।

विद्यार्थियों में प्रथमा वर्ग में तबलावादन में अमित सिंह ने प्रथम स्थान तथा दिवयांश एवं आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए। मध्यमा वर्ग में पीयूष झा ने इसराज वाद्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अवुनि शर्मा ने वायोलिन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशारद वर्ग की भाग 1 परीक्षा में हरमनप्रीत कौर ओर बबनप्रीत कौर ने वायोलिन में प्रथम स्थान तथा परविंदर, दलजीत एवं अदम्य ने तबलवादन में द्वितीय स्थान प्राप्त किये।

 

इस उपलब्धि पर निर्मल आश्रम, ऋषिकेश के महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संत बाबा जोध सिंह जी महाराज जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी के प्राचार्य, डॉ गुरजिंदर सिंह ने बताया कि अकादमी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

बता दें कि गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी भातखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है।

इस अवसर पर डॉ सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, दीपमाला कोठियाल, अजय शर्मा, स. बिक्रमजीत सिंह, स. कर्मजीत सिंह विनोद विजलवान आदि उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top