उत्तराखंड

उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व,,




टिहरी- उत्तराखंड में सुख समृद्धि, पर्यावरण संरक्षण और प्रेम का प्रतीक हरेला लोक पर्व की धूम है। यहां उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में विद्यार्थियों व गुरुजनों द्वारा हरेला पर्व मनाया गया है। इस दौरा स्कूल में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकारी लम्वगांव  मुकेश रतूड़ी ने भी शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी लम्वगांव  मुकेश रतूड़ी द्वारा 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने भाषण में बच्चों को 75 की संख्या में बीज बम बनाने तथा पौधे लगाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी संस्कृति और वहां के त्यौहारों की बात ही निराली होती है। हरेला पर्व को पर्यावरण संरक्षण के साथ संस्कृति और उत्पादकता के जोड़ने की पहल है। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

कार्यक्रम की जानाकरी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि ऋतु परिवर्तन और धन्य-धान्य की समृद्धि के लिए हरेला लोक पर्व मनाया जाता है। इस दिन वृषारोपण किया जाता है। विद्यालय में आंवला ,शहतूत और काफल आदि 20 पाैधाें का राेपण किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

कार्यक्रम में शिक्षक डॉ संध्या नेगी, आशीष चन्द, संगीता , बीना, लक्ष्मी रावत, मनीष राणा, और विद्यार्थी देवेश, प्रशांत, कु. सिमरन, कु. सलोनी, विपिन , कु. पल्लवी, सुजल तथा वन विभाग से वन बीट अधिकारी मोहित कुमार ,धीरज लाल, राजेश, मुकेश ,महेश, कपिल आदि उपस्थित रहे।

123 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top